मानवता हुई फिर शर्मसार नवजात शिशु को छोड़ गये झाडियो मे



बीकानेर के राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 11 पर सेरूणा झंझेउ गांव के बीच झाड़ियों में किसी अज्ञात व्यक्ति या महिला द्वारा एक नवजात शिशु को मरने के लिए छोड़ दिया। मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना से आसपास के ग्रामीण आक्रोशित है।
सड़क के थोड़ा अंदर झाड़ियों के पास नवजात बच्ची को मरने के लिए छोड़ दिया गया लेकिन बच्ची के रोने की आवाज सुनकर राहगीर ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर बच्चे को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में पहुंचाया गया फिलहाल बच्ची स्वस्थ है और बताया जा रहा है कि बच्ची का जन्म एक-दो दिन पहले ही हुआ है।