Big Breaking
जुए सट्टे पर हुई बड़ी कार्यवाही चालिस लोग हुए राउंडअप







बीकानेर । इस वक्त बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है । गंगा शहर और कोतवाली थाना पुलिस ने जुए सट्टे पर बड़ी कार्रवाई की है , क़रीब चालीस लोग राउंडअप किया है , हालाँकि नहीं मिली अधिक राशि नहीं मिली है , ऐसी जानकारी मिली है । ASP सिटी अमित कुमार की अगुवाई में यह कार्रवाई हुई है ।