हादसा:-बीकानेर यात्रियों से भरी बस पलटी कई हुवे घायल




THE BIKANER NEWS

बसों में सवारी को लेकर तेज रफ़्तार से चलने से लगतार हादसे होते जा रहे है अभी बीकानेर के खाजूवाला से खबर मिल रही है कि निजी बस अनियंत्रित होकर पलटी गई है घटना सत्तासर से 8 किमी. पहले खाजूवाला-सत्तासर सड़क मार्ग हुई है
बस में सवार एक दर्जन सवारियों के चोटें आई है

छत्तरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू मौके पर पहुँच गए है
सडक पर ढलान व मिट्टी की वजह से ये हादसा हुआ था
पूगल एसडीएम सीता शर्मा व सिओ खाजूवाला मौक़े पर मौका मुआवना कर रहे है