THE BIKANER NEWS
बीकानेर की जनता के लिए बड़ी अच्छी खबर है। जल्द ही बीकानेर में विकास कार्य शुरू होंगे।
बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी ने अपने विधायक कोटे से करीब सवा दो करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी है।
इसके साथ ही बीकानेर पूर्व के अलग-अलग क्षेत्रो में विकास कार्य हो सकेंगे।
शहर में सडकों, पार्कों, चिकित्सा, पेयजल सहित अनेक क्षेत्रों में जनहित के विकास कार्यों को करवाया जाएगा।
ये कार्य होंगे
इस विधायक कोष राशि से कांता खतुरिया कालोनी में ई(E) सेक्टर टंकी वाले पार्क, रामपुरा गली नम्बर 17 व 18 वार्ड नम्बर 40 में सड़क निर्माण का कार्य,
तिलकनगर के जयपुर रोड गुलाब फर्नीचर बैंक ऑफ बडौदा के पास अशोक नगर ए ब्लाक तक सीसी सडक निर्माण का कार्य,
शिव मंदिर के पीछे वार्ड नम्बर 54 में सड़क निर्माण का कार्य, जयपुर रोड़ तिलक नगर के रेडियों स्टेशन के सामने सड़क निमार्ण का कार्य,
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल सुधार का कार्य, जिला परिषद के पास वाली गली मंजू कालोनी में सड़क निर्माण का कार्य,
सैन मंदिर के पास वार्ड नम्बर 39 रामपुरा में सडक निर्माण कार्य, गांधी कालोनी बी- ब्लाक में सड़क निर्माण का कार्य होगा।
पीबीएम हास्पिटल का सौंदर्यकरण
पीबीएम हास्पिटल की मुख्य भवन सहित जनाना मर्दाना बच्चा हॉस्पिटल के सौंदर्यकरण का कार्य इस अनुशंषा में करवाया जाना प्रस्तावित है। इससे पहले भी विधायक ने बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2.65 करोड़ के विकास कार्य के लिए अनुशंषा जारी की थी, जो कार्य प्रगतिरत है।