मोटरसाइकिल को टक्कर मार लूट ले गए सवा दो लाख रुपये



बीकानेर। इस वक़्त खाजूवाला से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सवा दो लाख की लूट हुई है ।यह वारदात आज शाम साढ़े चार बजे की बताई जा रही है। थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि भारत फाइनेंस का कलेक्शन एजेंट दीपाराम आज शाम खाजूवाला लौट रहा था। इसी दौरान 8 केवाईडी में डिजायर कार ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी दीपाराम मोटरसाइकिल सहित नीचे गिर गया। कार में बैठे बदमाशों ने उसका बैग छीना और भाग गए। शेखावत ने बताया कि कलेक्शन एजेंट के अनुसार कार में चार बदमाश थे। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई है। आरोपियों
की तलाश जारी है।