अनियन्त्रित होकर कार खाई पलटा,पुलिस पहुंची मौके पर

बीकानेर। बीकानेर-जैसलमेर हाइवे एक बार फिर से खतरनाक बनता जा रहा है। आखिर ऐसा क्या कारण है कि उसी एक स्थान पर ही हादसे दर हादसे हो रहे है। शुक्रवार को भी एक कार अनियंंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार में सवार चालक कार में बुरी तरह से फंस गया। इसकी सूचना मिलने के साथ ही मौके पर पहुंचे हाइवे प्रभारी गिरवर सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे युवक को बाहर निकाल उसको अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि युवक के सिर में चोटें आई है। मिली जानकारी के मुताबिक यह युवक सुमेरपुर से कार में सवार होकर दियातरा गांव आ रहा था। हाइवे पर गडिय़ाला फांटा ओम बन्ना मंदिर के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार ने कितने पलटे मारे होंगे इसका अंदाजा हाइवे से लगभग दस से पन्द्रह फीट दूर रूकी कार से सहज ही लगाया जा सकता है।