बीकानेर। पिछले काफी दिनों से शहर में बाइक चोट
सक्रिय रूप से बाइक पार कर रहे थे। इसी को ध्यान मे
रखते हुए नयाशहर पुलिस व डीएसटी टीम ने सयुक्त
रूप से कार्यवाही करते हुए 3 बाइक चोर को पकड़ा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुडनिया के
निर्देशन पर एक टीम गठन कर बाइक चोर को पकड़ा
है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने 3 बाइक चोर पकड़े
उससे 18 बाइक बरामद व 5 मोबाइल जब्त किया है।
नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि 5
मोबाइल की छीने की वारदातों को भी दिया अंजाम
दिये थे उनको पकड़ा है। पुलिस ने इनको ट्रेस आऊट
कर दबोचा है।