THE BIKANER NEWS
बीकानेर / सादुल क्लब बीकानेर की होनहार छात्रा हर्षिता कंवर शेखावत ने पोखरा (नेपाल) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ताईक्वाण्डों चैम्पियनशिप में सिल्वर मैडल हासिल किया है।
बीकानेर पहुंचने पर बस स्टेण्ड पर सार्दुल क्लब के कोच विरेन्द्र योगी व श्रीमती हेमलता योगी एवम् अन्य खिलाड़ियों व उनके परिजनों द्वारा हर्षिता कंवर का माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया, मिठाईयां बांटी गई ।
भाजपा शहर बीकानेर जस्सुसर मण्डल के पदाधिकारियों एवं वैद्य मघाराम कॉलोनी के निवासियों द्वारा भी हर्षिता कंवर को साफा, शॉल, पुष्पगुच्छ व माला भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बीकानेर रेन्ज के आईजी ओम प्रकाश मीणा, सीएमएचओ बीकानेर डॉ. अबरार अहमद, बीकानेर पुलिस व मरूशक्ति के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. विमला डुकवाल सहित बीकानेर शहर की प्रमुख संस्थाएं वैद्य मघाराम कॉलोनी विकास समिति, राव शेखोजी संस्थान बीकानेर, भाजपा बीकानेर जस्सुसर मण्डल, रमक झमक सेवा संस्थान के प्रहलाद ओझा सहित तमाम लोगों ने हर्षिता का स्वागत किया।
इस वर्ग में भारत सहित दक्षिण कोरिया, मलेशिया, श्रीलंका, पाकिस्तान, भूटान, केन्या, बंगलादेश, नेपाल, हॉगकांग आदि कुल 16 देशों के 89 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया जिसमें हर्षिता कंवर शेखावत ने द्वितीय स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
कोच नरेश कुमार ने बताया कि यह उपलब्धि सभी खिलाड़ीयों की कड़ी प्रेक्टिस का नतीजा है। खिलाड़ी सुबह 5.30 से 8.30 बजे तक एवं सांय 4.30 बजे से 7.30 बजे तक प्रेक्टिस करवाई जाती। खिलाड़ियों का एक ही उद्देश्य रहता है कि अनुशासन में रहना व देश के लिये मेडल हासिल करना ।