THE BIKANER NEWS:- बीकानेर में हर रोज बाइक चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस ने डेढ़ दर्जन बाइक सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। बीकानेर में औसतन हर महीने पंद्रह से बीस बाइक चोरी हो रही है। पुलिस को उम्मीद है कि गिरफ्तार युवकों से कुछ और बाइक्स बरामद हो सकती है।
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर एक विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। डीएसटी टीम को मोटर साईकिल चोरी की वारदातों के खुलासा करने के निर्देश दिये गये थे। इस टीम ने बीकानेर शहर व आस पास के गांवों में मोटर साईकिल चोरी के आदतन अपराधियों व उनसे जुडे संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू की। इस दौरान आदतन चोरों पर खास नजर रही।
डीएसटी टीम के कांस्टेबल लखविन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर दिनेश कुमार, पवन, अक्षय जोशी को चिन्हित कर हिरासत में लिया गया। काफी लंबी पूछताछ के बाद इन तीनों ने चोरी करना स्वीकार किया है। 14 अक्टूबर की रात राम मंदिर पार्क के पास स्थित सरस डेयरी बूथ से चोरी करना स्वीकार किया। इस मामले में युवकों को गिरफतार कर सख्ती से पूछताछ पर शहर के अलग-अलग एरिया में मोटर साईकिल चोरी व राह चलते लोगों से मोबाईल व पैसे छीनने व अन्य बड़ी वारदातें करना स्वीकार किया है।
पहले रैकी, फिर चोरी
जिस गाड़ी पर इन युवकों का मन आ जाता था, उसके लिए पहले रैकी करते थे। पता लगाते थे कि बाइक का मालिक कहां है? किस तरफ जा रहा है? एक उसके आसपास रहता था ताकि बता सके कि वो आ रहा है या नहीं? खासकर पीबीएम अस्पताल, भीड़भाड़ वाले एरिया से ये तीनों मिलकर बाइक चोरी करते थे। सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिये अपना मुंह कपड़े से ढक कर रखते अपनी पहचान छुपाकर वारदात को अंजाम देते थे।
मास्टर चाबी लगी तो बाइक पार
बाइक चोर अपने पास मास्टर चाबी रखते हैं, जैसे ही मोटरसाइकिल में मास्टर चाबी लगती, लेकर फरार हो जाते हैं। कुछ दिन तक मोटर साइकिल छिपाकर रखने के बाद ग्राहक तलाशकर बेच देते। इन्हीं युवकों ने लोगों से मोबाइल और रुपए छीनने जैसी घटनाओं को भी अंजाम दिया है। जिन लोगों ने इन युवकों से कम दाम पर बाइक बेचना स्वीकार किया है, अब उन्हें भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
तीनों युवकों की उम्र बीस साल
चोरी करने के मामले में गिरफ्तार तीनों युवक महज बीस साल के हैं। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहने वाले अक्षय जोशी पुत्र शिवकुमार जोशी उम्र 20 साल लिटिल स्कूल के सामने वाली गली, पवन पुत्र किशन लाल जाति नाई उम्र 20 साल सारण पेट्रोल पम्प के पीछे और दिनेश कुमार पुत्र राजूराम जाति नायक उम्र 18 वर्ष नायकों का मोहल्ला रामदेव मंदिर के सामने वाली गली चौक का रहने वाला है।
इनकी रही खास भूमिका
चोरी का पर्दाफाश करने में डीएसटी टीम के कांस्टेबल लखविन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही। इसके अलावा सीआई मनोज शर्मा, सीआई महेन्द्र दत्त शर्मा, सीआई वेदपाल शिवरान, एएसआई रामकरण सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेश यादव, अब्दुल सतार, कानदान, महावीर, दीपक यादव दलीप सिंह, साहब राम डूडी भी इस टीम में शामिल रहे।
देखे लिस्ट



