मुरलीधर व्यास कॉलोनी मे यहाँ लगी आग




THE BIKANER NEWS.दीपावली की साफ-सफाई के चलते लोग अपने घरों का कचरा आस पास कपड़े बाडो में फेंक रहे हैं।इसी तरह आज मुरलीधर में एक बाड़े में आग लग गई। वहाँ के निवासी प्रमोद किराडू ने बताया कि यह बंद बाड़ा मुरलीधर की मेन रोड पर है। आसपास क्षेत्र के लोग अपने घरों की साफ-सफाई कर के यहां कचरा डाल देते हैं। उस कचरे में अचानक आग लग गई।आग तेजी से फैलनेलगी।आनन-फानन में आसपास के क्षेत्र के लोगों ने प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। समय पर फायर ब्रिगेड पहुंच कर आग पर काबू पाया गया ।जानकारी के अनुसार कोई हानी नहीं हुई है।