कॉलोनी मे अपनी दुकान के आगे खड़े युवक के साथ हुआ छीना झपटी का प्रयास




बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी एरिया में रविवार सुबह अपनी दुकान के आगे खड़े युवक से छीना झपटी व लूट का प्रयास किया गया। हालांकि लूट की कोशिश करने वालों के हाथ कुछ नहीं लगा। पीड़ित युवक ने अब जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस को रिपोर्ट दी है।व्यास कॉलोनी के मूर्ति सर्किल चौराहे के पास ही यू-क्लीन नामक दुकान के संचालक सुशील गहलोत खड़ा था। सुशील अपने मोबाइल पर कुछ देख ही रहा था कि अचानक स्कूटी पर सवार दो युवक उसके पास से गुजरे और मोबाइल छीनने का प्रयास किया। अचानक हुए इस प्रयास से सकते में आए सुशील ने हाथ पीछे कर लिया तो मोबाइल बच गया। कुछ देर तो सुशील ने सोचा कि कोई मजाक कर रहा है, लेकिन जब छीना झपटी करने वाले ने पीछे मुड़कर नहीं देखा तो उसे शक हुआ। सुशील ने काफी दूर तक उनका पीछा भी किया लेकिन वो हाथ नहीं आया। सुशील ने बताया कि जिस स्कूटी पर युवक सवार थे, वो बिना नंबर की थी। एक युवक स्कूटी चला रहा था, दूसरा उसके पीछे बैठा था। पीछे बैठे युवक ने ही मोबाइल छीनने का प्रयास किया।ये सारा घटनाक्रम वहां लगे दो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि दोनों युवक उसके पास से गुजरे और मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे। सुशील अब जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दे रहा है। उसे आशंका है कि ये लोग अन्य मोहल्लों व कॉलोनी में लूटपाट की घटना कर सकते हैं।