भारत सहित कई देशों में व्हाट्सएप्प का सर्वर हुवा ठप, पिछले कई घण्टो से नही चल रहा था



THE BIKANER NEWS

व्हाट्सएप के ग्रुप चैट में ये डाउन देखने मिल रहा है। यूजर्स को व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज भेजने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

WhatsApp Down: व्हाट्सएप की सेवाएं ठप, ग्रुप चैट में मैसेज भेजने में आरहीं दिक्कतें
आज सुबह अचानक 12:-30 के आप पास लोगो के msg आने जाने बन्द हो गए तभी से नही चल रहा है व्हाट्सएप्प app
इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) की सेवाएं मंगलवार को ठप हो गईं हैं। दरअसल, व्हाट्सएप के ग्रुप चैट में ये डाउन देखने मिल रहा है। यूजर्स को व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज भेजने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
मेटा का कहना है जल्द ही ठीक कर लिया जायेगा
फ़ोटो वीडियो कुछ भी नही भेज सकते

पिछले कुछ घण्टो से नही चल रहा है ये app