मास्टर उदय क्लब फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों और उनके सहयोगियों ने पुष्करणा मैदान में किया श्रमदान

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर के स्थानीय पुष्करणा मैदान ने पिछले कई वर्षों में अनेक नामी फुटबॉल खिलाड़ी दिए है और इस मैदान पर फुटबॉल के बड़े बड़े आयोजन होते आ रहे है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में मैदान में हरी घास ना होने की वजह से खिलाड़ियों का रुजांन कम हो गया था, पर अब एक बार फिर से मैदान में हरी घास खिल रही है और वापस फुटबॉल का जलवा देखने को मिलने वाला है ,मैदान को साफ सुथरा रहने का बीड़ा काफी समय से उदय क्लब ने उठा रखा है ताकि प्रेक्टिस करने वालो को कोई परेसानी ना हो इसमें बोहरा परिवार का भी काफी योगदान रहा है इसी क्रम में आज उदय क्लब के खिलाड़ियों ने पूरे मैदान में साफ सफाई अभियान चलाया है आज सुबह से ही इन्होंने श्रमदान किया, खिलाड़ियों ने मैदान में कटीली झाड़ियां साफ की मैदान की साफ सफाई की श्रमदान में लाली बोहरा, उमाशंकर जोशी, पवन, नारायण बिस्सा,अमित पंकज सुथार,रामेश्वर,गौतम, भविष्य, सौरभ, जीवेश, सोनू, अनुराग, शेरू वरुण, समीर आदि ने श्रमदान किया यह जानकारी महेंद्र व्यास दी