THE BIKANER NEWS:-बीकानेर-शनिवार की शाम को जेल वेल के बिजली घर के सामने किसी वाहन चालक का पैकेट गिर गया था। दुकानदारों व आसपास के लोगों ने पैकेट संभाला तो उसमें ढ़ाई लाख रूपए मिले। मौके पर रूपयों के मालिक का पता लगाने का प्रयास किया गया। बाद में रूपए मौके पर मौजूद एक सीआईडी ऑफिसर के हवाले कर दिए गए। सीआईडी ऑफिसर ने पैसे कोटगेट पुलिस को दे दिए हैं।
रूपयों का पैकेट गिरने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वीडियो देखकर लगता है कि रूपए किसी आम व्यक्ति के ही हैं। लेकिन आज 5दिन गुजर जाने के बाद भी कोई भी लेने नही आया ना किसी ने दावा किया है कोई कु नही आया है इस पर संसय बना हुआ है, पुलिस मालिक का पता लगाने की कोसिस कर रही है