THE BIKANER NEWS:- ग़जनेर- श्री ग़जनेर गोपाल सेवा सदन गोशाला (पुरानी) में गुरुवार नानी बाई का मायरा कथा के लिए पोस्टर का विमोचन किया गया 31 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक चलने वाले मायरा कथा का समय दोपहर साढ़े बारह बजे से चार बजे तक का रहेगा कथा का वाचन पंडित गिरिराज जोशी (ललन) करेंगे ग्रामीणो व गोशाला समिति के सहयोग से होने वाली इस कथा को लेकर कस्बे में पोस्टर लगाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है