पधारो म्हारे देश : राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी होगा बीकानेर, यहाँ बनेगा सबसे बड़ा म्यूजियम

THE BIKANER NEWS
आने वाले कुछ समय में राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी बनेगा बीकानेर। राजस्थानी भाषा साहित्य और संस्कृति अकादमी पहले से ही बीकानेर में है। ऐसे में अब यहाँ पर एक म्यूजियम भी बनेगा जिसमे राजस्थान संस्कृति से जुड़े हर पहलु को शामिल किया जाएगा। 

बीकानेर में तैयार होने वाले इस म्यूजियम में आम लोगो को एक ही छत के निचे राजस्थान से संस्कृति से जुडी रचनाएँ, वाद्ययंत्र और ऑडियो-वीडियो सहित अनेक कलाएँ और संस्कृति से झलक देखने को मिलेगी।

बीकानेर संभाग के आयुक्त और अकादमी अध्यक्ष ने इसके प्रस्ताव तैयार कर जयपुर सचिवालय को भेज दिया है और इसके साथ ही कला, साहित्य मंत्री डॉ बीड़ी कल्ला से भी बात हो चुकी है। डॉ बीड़ी कल्ला ने इसके लिए अनुमति दे दी है। म्यूजियम के लिए ज़मीन भी चिह्नित कर ली गई है। 

एक ऑडिटोरियम भी बनेगा

बनने वाले इस म्यूजियम के साथ एक ऑडिटोरियम भी होगा। जहां पर राजस्थानी कला एवं संस्कृति से संबंधित समारोह आयोजित किए जा सकेंगे। इसके अलावा इस ऑडिटोरियम में गोष्ठियों, कवि सम्मेलनों, व्याख्यानों आदि का आयोजन किया जाएगा।