ट्रेन की चपेट में आने से युवक घायल, पैर हुआ शरीर से अलग

बीकानेर | शहर के वाल्मीकि बस्ती बड़ी गुवाड में रहने वाला युवक देर रात ट्रेन की चपेट में आने से एक पैर शरीर से अलग हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार विक्रम पुत्र विश्वसलाल वाल्मीकि बस्ती बड़ी गुवाड़ प्रकाश नाथ मंडी के पास रहने वाला युवक शाम को चौखंटी के पास पुरानी ताज होटल के सामने अचानक ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में खीदमरगार खादी सोसायटी के राजकुमार, ताहिर, सोहेब ने मौके पर पहुंचकर युवक को तुरंत पीबीएम के ट्रोमा सेंटर पहुँचाया है। जहां
उसका इलाज चल रहा है इस हादसे में युवक का एक पैर शरीर से अलग हो गया है।