THE BIKANER NEWS:- :
बारिश बन सकती है खलनायक
रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से शिकस्त देते हुए भारत की जीत का सिलसिला रोक दिया। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पॉइंट्स टेबल में भी भारत को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान भी हासिल कर लिया हैं।
बारिश आने की जताई जा रही है संभावना
वहीं, इस जीत के बाद जहां पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाना और भी मुश्किल हो गया है, तो भारत की मुश्किलें भी बढ़ती हुई नजर आ रही है। जिसकी वजह यह है कि भारत का अगला मुकाबला 2 नवंबर को बांग्लादेश से होना है और इस मैच में बारिश आने की संभावना जताई जा रही है।
टीम इंडिया की बढ़ सकती है मुश्किलें क्यों कि यह वार्ड कप उलटफेर के लिए जाना जा रहा है
ऐसे में अगर बुधवार को होने वाले भारत बनाम बांग्लादेश मैच में बारिश आती है तो मैच में मिलने वाला पॉइंट दोनों टीमों में 1-1 बंट जाएगा और इस तरह से पॉइंट्स टेबल में भारत 5 अंकों के साथ बांग्लादेश के साथ दूसरे स्थान पर आ जाएगा। अगर भारत के 5 अंक हो जाते है, तो टीम इंडिया के लिए ज़िम्बाब्वे को हराना हर हाल में जरूरी हो जाएगा, क्योंकि ऐसा नहीं होने से भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता काफी कठिन हो सकता है।
कार्तिक हुए चोटिल
दूसरी तरफ, भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की पीठ में चोट लग गई है। जिस कारण उनके अगले मैच में खेलने पर आशंका भी जताई जा रही है। अगर कार्तिक टीम से बाहर हो जाते है, तो टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ा झटका होगा। कार्तिक की जगह अगर पंत को मौका मिल भी जाता है, तो पंत अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेले है। जिसके चलते बांग्लादेश जैसी खतरनाक गेंदबाजी के आगे पंत का टूर्नामेंट में पहला मैच खेलना काफी अहम होगा।