राष्ट्रीय एकता सर्वोधिक महत्त्वपूर्ण:-प्रोफेसर डॉ. बिनानी   




  THE BIKANER NEWS:- बीकानेर,वर्तमान समय में समाज व देश के विकास में राष्ट्रीय एकता का योगदान सर्वोधिक महत्त्वपूर्ण है । इसलिए आज लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल द्वारा किए गए कार्यों की भूमिका बढ़ती जा रही है ।  ये विचार पूर्व प्राचार्य, चिंतक व लेखक प्रोफेसर डॉ. नरसिंह बिनानी ने  जे एस बी नर्सिंग इंस्टिट्यूट द्वारा दम्मानी धर्मशाला में आयोजित  ”राष्ट्रीय एकता सर्वोपरि” विषयक विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कही ।  राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित इस गोष्ठी में अपने संबोधन में प्रो.बिनानी ने कहा कि भारतरत्न वल्लभ भाई पटेल देश की एकता के जनक रहे है । वे शिक्षा व स्वाध्याय से घनिष्ठ जुड़ाव रखते थे । वे महात्मा गांधी के चिन्तन से बहुत प्रेरित थे । प्रो.बिनानी ने कहा कि वल्लभ भाई पटेल के विचार युवाओं सहित आमजन के लिए आज भी प्रेरक व अनुकरणीय है । 
विचार गोष्ठी की अध्यक्षता जे एस बी नर्सिंग इंस्टिट्यूट के एम.डी., डॉ. जगदीश दान बारठ ने की ।  इस अवसर पर उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणीय थे । उन्होंने बल्लभ भाई पटेल द्वारा देश की स्वाधीनता के समय देशी रियासतों के राजनीतिक एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका की विस्तारपूर्वक जानकारी दी । इससे पूर्व जे एस बी नर्सिंग इंस्टिट्यूट के संदीप सिंह ने मुख्य अतिथि प्रो.बिनानी का परिचय दिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. नरसिंह बिनानी को जे एस बी इंस्टिट्यूट द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । अंत में जे एस बी इंस्टिट्यूट के इंद्रसिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया । विचार गोष्ठी का सफल संचालन संदीप द्वारा किया गया ।  विचार गोष्ठी में लेब टेक्नीशियन हितेश श्रीमाली, सेवानिवृत्त सीनियर स्पेशलिस्ट डॉ ओम प्रकाश वर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ कमलकांत शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर संदीप बारठ, वरिष्ठ लेब टेक्नीशियन संजय, समीर पठान, संजय पठान, महेश कुमार जेठाराम, साकिब अली, इमरान आदि सहित अनेक नर्सिंग छात्र छात्राएं एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे ।
                         ———-00———