THE BIKANER NEWS:- आज का राशिफल
आज कर्क राशि के लोग अपने मन को ऑफिस के कार्यों में लगाएं. बाहर की बातों में लगने से आप ऑफिस पॉलिटिक्स का हिस्सा बन सकते हैं. वहीं, मकर राशि के लोग व्यापार में किसी भी तरह की लापरवाही न करें और टैक्स को सही समय पर चुका दें, अन्यथा कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.
मेष – इस राशि के लोगों को आज के दिन ऑफिस में ज्यादा देर तक काम करना पड़ सकता है. ऐसे में मेहनत करने से अपने कदम पीछे न हटाएं. कारोबारी, किसी भी ग्राहक या बड़े व्यापारी से विवाद न करें, विवाद करना महंगा पड़ सकता है. अपने माल की गुणवत्ता पर भी ध्यान दें और लापरवाही न करें. जो युवा एक जगह बैठकर काम करते हैं, वह अपनी दिनचर्या में एक्सरसाइज को शामिल करें. कार्यक्षेत्र के वर्क लोड को दांपत्य जीवन में तनाव का कारण न बनने दें. जीवनसाथी से संबंध को मधुर बनाने का प्रयत्न करें. बच्चों को ठंडी चीजें खाने-पीने से दूर रखें, सर्दी की शिकायत हो सकती है. दोस्तों के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिलेगा और मन प्रसन्न होगा.
वृष – वृष राशि के लोग काम को लेकर कुछ बेचैन हो सकते हैं. जरूरी काम बनते बनते रुक जाएंगे, जिसको लेकर मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं. व्यापार में ग्राहक को भगवान के समान समझें और अच्छा व्यवहार करें, किसी से विवाद न करें और न ही लोन लें. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को और मेहनत करनी होगी ताकि आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकें. निरंतर अभ्यास से ही सफलता मिलेगी. परिवार में किसी भी व्यक्ति से बहस न करें और अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. व्यर्थ में न तनाव लें और न ही किसी को दें. ऐसा करना आपके रिश्तों को जोड़े रखने में मदद करेगा. उम्रदराज व्यक्तियों को हड्डियों से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है. डॉक्टर के परामर्श से कैल्शियम सप्लीमेंट ले सकते हैं. किसी विवाह समारोह में अधिक समय देना पड़ेगा.
मिथुन – इस राशि के लोग आज अपने काम में बेहतर प्रदर्शन के लिए ऑफिस और अन्य जगहों पर भी तारीफ बटोरेंगे. बॉस और उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे, जिससे प्रोन्नति के नए अवसर मिलेंगे. बेहतर सेवा से व्यापारियों की साख बढ़ेगी, शिक्षा और खाद्य पदार्थ का व्यापार करने वालों की बिक्री में चार चांद लग सकते हैं, अन्य व्यापारियों के लिए भी दिन शुभ है. युवाओं को पढ़ाई की स्ट्रेटजी को और मजबूत बनाना होगा. टाइम टेबल के अनुसार स्टडी करें और अच्छे संस्कार भी धारण करें. घर में बड़ों का आदर सम्मान और सेवा करें. खान पान पर विशेष ध्यान देना होगा, जंक फूड से परहेज करें अन्यथा पेट संबंधित दिक्कत हो सकती हैं. समाज सेवा करें, किसी जरूरतमंद की मदद या प्रकृति से जुड़े कार्य जैसे वृक्षारोपण का कार्यक्रम करा सकते हैं या ऐसे कार्यक्रम में शामिल हों.
कर्क – कर्क राशि के लोग अपने मन को ऑफिस के कार्यों में लगाएं. बाहर की बातों में लगने से आप ऑफिस पॉलिटिक्स का हिस्सा बन सकते हैं. कोशिश करें कि किसी की बुराई न करें. व्यापार से जुड़ी सभी लीगल फॉर्मेलिटी को समय पर पूरा कर लें नहीं तो आपको सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. किसी बड़े अधिकारी या व्यापारी से विवाद न करें. अभिभावक अपनी संतान की हरकतों पर गौर करें, नशे की लत लग सकती है इसलिए अच्छे लोगों की संगत करें. मित्रता बहुत सोच समझ कर करें. आज अधिकांश समय परिवार के बीच में बीतेगा, लंबे समय के बाद किसी खास रिश्तेदार का आना या मुलाकात हो सकती है. दें और ना ही उसके बारे में सोचकर परेशान हों. हार्ट पेशेंट अपनी सेहत का ध्यान रखें. जितना हो सके दूसरों के विवाद से दूर रहें अन्यथा आप बिना बात के फंस जाएंगे.
सिंह – इस राशि के लोगों को अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने का अच्छा अवसर मिलने वाला है जिसमें टेक्नोलॉजी का ज्ञान मदद करेगा. फाइनेंस फील्ड में कार्यरत लोगों को अपने बातचीत के दायरे को बढ़ाना चाहिए. कारोबारी अपने नेटवर्क को बढ़ाएं, टेलीकम्युनिकेशन और खेलकूद से जुड़े लोगों को भी लाभ मिलेगा. युवाओं को कम्युनिकेशन स्किल सीखनी होगी.जिससे वह प्रभावशाली तरीके से बात करके नए नेटवर्क जोड़ पाएंगे. दोस्तों यारों के साथ साथ छोटे भाई बहनों को भी समय दें. उनसे बात करके उनकी समस्या जान कर हल कराने का प्रयास करें. कान में किसी तरह की दिक्कत हो सकती हैं, गलती से भी कुछ न डालें. वाणी पर नियंत्रण करे वरना बेमतलब के कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पढ़ सकते हैं.
कन्या – कन्या राशि के लोग ऑफिस में प्रभावशाली लोगों से संपर्क बना कर चले. विवाद से बचें अन्यथा नुकसान होगा. पुलिस व सैन्य विभाग में कार्य करने वालों के लिए दिन शुभ है. व्यापार में लाभ हानि चलती रहती है इसलिए किसी भी बात के लिए बहुत अधिक परेशान नही होना चाहिए. धैर्य रखें, व्यापार पुनः तरक्की करेगा. युवा फिटनेस पर ध्यान दें जिसका एक ही मूल मंत्र है, अच्छी डाइट के साथ साथ फिजिकल एक्सरसाइज भी करें. कोई जिम ज्वाइन करें या साइकिलिंग कर सकते हैं. वाहन चलाते समय सावधानी भी बरतें. संतान के करियर, आदतों को लेकर चिंतित हो सकते हैं. समयानुसार उसे आचरण सिखाते जाइए. बड़ी संतान से मित्रवत बात करें. बहुत अधिक मीठा न खाएं. दांतों में दर्द या कैविटी की दिक्कत हो सकती हैं .मुंह में छाले होने की भी संभावना है. मानसिक एवं शारीरिक संतुलन बनाए रखने के लिए नियमित व्यायाम की जरूरत है.
तुला – इस राशि के लोग अपने आलस्य को ऑफिस के कार्य पर हावी न होने दें. मन लगाकर काम करें अन्यथा बॉस की फटकार सुनने को मिल सकती है. व्यापारियों को एक बात बखूबी समझनी होगी कि बिना प्रयास और मेहनत के कुछ भी संभव नहीं हैं. प्रयास करते रहिए कारोबार में जल्दी ही गति आएगी. सब्र का फल मीठा होता है. युवा मानसिक रूप से अपने आप को स्वस्थ रखें और खुद को रिलैक्स करने के लिए दोस्तों के साथ कुछ समय भी बिता सकते हैं. परिवार में जो लोग आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं और जो आपका ध्यान रखते हैं उनका ध्यान रखना आपकी भी जिम्मेदारी है. खाना खाने के बाद थोड़ी देर वॉक जरूर करें. लीवर से संबंधित भी कोई समस्या होने की संभावना है. कोई भी बात मन में न रखें.
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जो लोग जॉब करते हैं उनको ऑफिस के काम से कहीं बाहर जाना पड़ सकता है. मार्केटिंग फील्ड के लोगों को लाभ होगा. व्यापार में किसी बड़ी डील या माल की खरीददारी के चलते बाहर जाना पड़ सकता है. युवा हमेशा ऐसे लोगों की संगत में रहें जो आपके साहस को बढ़ाएं. मूड को ठीक रखने के लिए गेम्स खेल सकते हैं लेकिन अपने खराब मूड की वजह से घर का माहौल न खराब करें. घर में शांति बना के रखें. आज पेट संबंधी दिक्कत हो सकती है. इसलिए जितना हो सके तले आहार से परहेज करें. पड़ोसी ही पड़ोसी के काम आता है व्यर्थ में किसी से बहस न करें और आपसी तालमेल बना के रखें, खुद न किसी से विवाद करे और न ही किसी के विवाद में पड़े.
धनु – इस राशि के लोगों के लिए ऑफिस में पूर्व अनुभव काम आएंगे. मीटिंग से लेकर प्रेजेंटेशन में आपके काम की तारीफ होगी. कुछ ऐसे घटनाक्रम होंगे जिससे आपके व्यापार में मुनाफा होगा और आपका व्यापार तरक्की करेगा. जो युवा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करें उनको अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है. परिश्रम जारी रखें, जल्दी आपका किसी उच्च पद पर चयन हो सकता है. पुराने चल रहे विवाद को खत्म करने का प्रयास करें बड़े भाई के साथ संबंध मधुर रखें. इस बीच आपको तनाव और मीठे दोनो से दूर रहना है. डायबिटीज के पेशेंट अपना ध्यान रखें. सुबह उठ के व्यायाम जरूर करें. इंपॉर्टेंट मेल आ सकते है इसलिए आपको चौकन्ना रहना होगा. मेल मिस होने पर आपको हानि या ऑफिस में बॉस की डांट सुननी पद सकती है.
मकर – मकर राशि के लोग ऑफिस में उच्चाधिकारियों से लेकर अधीनस्थों तक सभी के साथ तालमेल बनाकर चलें. महिला कर्मचारी का सम्मान करें. किसी को भी अपने से कम न समझें. व्यापार में किसी भी तरह की लापरवाही न करें. किसी भी प्रकार के टैक्स को सही समय पर चुका दें अन्यथा कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. अपनी जीवनशैली पर आपको सुधार करने की जरूरत हैं. जल्दी उठने की आदत डालें. सुबह उठ कर प्रभु को प्रणाम करें. परिवार में पिता जी का ध्यान रखें. उनसे बातचीत कर संबंध को अच्छा रखने का प्रयास करें. लगातार एक ही पोजिशन में बैठ के काम न करें अन्यथा आपकी स्पाइनल कॉर्ड में दिक्कत हो सकती है. कब्ज और एसिडिटी की दिक्कत हो सकती है जिसके घरेलू उपचार अपना सकते हैं. सभी मित्रों व रिश्तेदारों के कांटेक्ट में रहें.
कुंभ – इस राशि के लोगों को अपने ज्ञान और अनुभवों का प्रयोग करियर ग्रोथ में करना चाहिए. जिससे आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे. हुनर और काबिलियत से आपको अपने मित्रों द्वारा कई ऑफर मिल सकते हैं. व्यापार अगर मंद गति से चल रहा है तो उसके लिए आप योजनाएं बनाएं जिससे आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे. युवाओं को कुछ न कुछ सीखते रहने का प्रयत्न करते रहना चाहिए. इसके लिए आप पर्सनालिटी डेवलपमेंट का कोर्स कर सकते हैं. छोटे भाई एवं संतान पर विशेष ध्यान दें और उनका सही मार्गदर्शन करें. लक्षण ठीक न होने पर सख्ती बरतें. स्वास्थ्य के लिहाज से दिन उत्तम रहेगा लेकिन कहीं दूर यात्रा पर न जाएं. आपका विनम्र स्वभाव आपके जीवन साथी के साथ रिश्ता मजबूत करेगा.
मीन – मीन राशि के लोगों को इस समय अपना पूरा फोकस करियर पर करना चाहिए. आपको कठिन तप करना होगा जिससे आप लक्ष्य को हासिल कर सकें. रेस्टोरेंट और दवा व्यापारियों का आज मुनाफा कमाने का दिन रहेगा. अन्य क्षेत्र के व्यापारियों को लाभ के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है. युवा वर्ग बिना मांगे न तो किसी को अपनी राय दें और न ही ज्ञान देने का प्रयास करें. विवादों से बचें. मंगलवार का दिन है आज हनुमान जी के दर्शन करके उन्हे प्रसाद चढ़ा सकतें हैं.या फिर घर में कोई पूजा पाठ का प्लान भी कर सकते हैं. एसिडिटी और गले में टॉन्सिल जैसी दिक्कत हो सकती है. ठंडी व खट्टी चीजों का परहेज करें. दिन भर भागदौड़ बनी रहेगी लेकिन काम होने से शाम को रिलैक्स महसूस करेंगे.