भव्य और त्रिदिवसीय होगा सूर्य सप्तमी आयोजन, शर्मा और कौशिक के नाम स्मारक के प्रयास होंगे तेज




बीकानेर 2 नवम्बर -बीकानेर शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज की महत्वपूर्ण बैठक वरिष्ठ समाजसेवी पुरषोत्तम सेवक जी की अध्यक्षता में श्यामोजी वसंज सार्वजनिक प्रन्यास भवन मूंधाड़ा सेवगो की बगेची में संपन्न हुई
भगवान सूर्य के मंत्रोचारण के साथ शुरू हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी श्री पुरषोत्तम सेवक ने कहा की जिस समाज का युवा और बुजुर्ग आपसी सामंजस्य से वैचारिक क्रियान्विति करते है वो समाज विकास के पथ पर आगे बढ़ता है| उन्होंने विगत कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आगमी कार्ययोजना के ग्राफ पर महत्वपूर्ण बाते कही
युवा कार्यकर्ता राजेश शर्मा ने बताया की बैठक में राजस्थान के कदावर नेता भवानी शंकर शर्मा के नाम पर चौराहा और मूर्ति, स्वतंत्रता सेनानी गंगादास कौशिक के नाम पर मार्ग के काम और स्मारक के लिए प्रयास सामूहिक स्तर पर तेज करने का प्रस्ताव पारित हुआ, वही सृष्टि के एक मात्र प्रत्यक्ष आराध्य देव भगवान सूर्य के जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य और त्रिदिवसीयकरने पर आम सहमति बनी और इसके लिए सभी मोहल्लों से और संगठनों के साथ बातचीत कर इसको अंतिम रूप देने का फैसला हुआ

बैठक में पार्षद दुलीचंद सेवग, पार्षद नितिन वत्सस,वरिष्ठ समाजसेवी आर.के शर्मा,एडवोकेट सुरेंद्र शर्मा श्रीलाल सेवग, प्रहलाद दास शर्मा, बजरंग लाल सेवग मास्टर जी, सूर्य प्रकाश शर्मा,मनोज कुमार शर्मा मनु भाईजी,संजय शर्मा, दुर्गाद्त भोजक, जेठमल सेवग, विनोद सेवग,पूनमचंद शर्मा, अजय कुमार शर्मा, एडवोकेट ऋषि शर्मा,मनोज कुमार शर्मा, रविंद्र शर्मा,महेश शर्मा, खुश भोजक, पुलकित शर्मा, ने अपने विचार रखे बैठक का संचालन पार्षद नितिन वत्सस ने किया
अंत में दो मिनट का मौन समाज के दिवंगतों के लिए रखा गया