झंवर ग्रुप के निवास और फैक्ट्री पर इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई

THE BIKANER NEWS-:
चायल और दुग्गड ग्रुप पर भी बड़ी कार्यवाहीTHE BIKANER NEWS:- बीकानेर. अभी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिकानेर में भाजपा नेता झंवर ग्रुप के निवास और फैक्ट्री पर इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई चल रही है बता दे कि इन्होंने कॅरोना काल में दाल और राशन की सप्लाई की थी इनकम टैक्स की 20 से ज्यादा गाड़िया मोके पर मौजूद है कार्यवाही अभी चल रही है श्री निवास लाला झवर के घर और फेक्ट्री पर हुई है नोखा गंगाशहर और अन्य ठिकानों पर कार्यवाही चल रही है.एक व्यक्ति ने सीने में दर्द की शिकायत की है जिसे अस्पताल ले जाया गया है
इनकम टैक्स की बड़ी रेड का मामला
झंवर के अलावा
चायल और दुग्गड ग्रुप पर भी कार्रवाई
अलसुबह से इनकम टैक्स की टीमों ने शुरु किया सर्च