बीकानेर। नगर सेठ श्रीलक्ष्मीनाथ जी मंदिर के आगे दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था। जिसके कारण यहां यातायात प्रभावित होने के साथ दर्शनों के लिए आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से की। संभागीय आयुक्त ने दुकानों के आगे अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए इनको हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश नगर निगम के आयुक्त को दिए। नगर निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा के आदेश पर गुरुवार को नगर निगम के दस्ते के साथ पहुंचे होमगार्ड के जवानों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। निगम के मुताबिक लक्ष्मीनाथ मंदिर के मुख्य द्वार के आगे से गार्डन अस्थाई दुकानों को हटाकर रास्ता साफ किया।। यातायात व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के लिए कार्रवाई की गई।