नत्थूसर गेट स्थित दवाई दुकान के मालिक के साथ हुई लूटपाट की घटना




THE BIKANER NEWS.बीकानेर।

शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है आये दिन लूट, छीनझपटी आदि घटनाएं घटित हो रहा है। गुरुवार दोपहर को कोटगेट थाना इलाके के बागीनाड़ा हनुमान मंदिर के पास एक युवक अपने काम से कही जा रहा था तभी पीछे से आये बाइक सवारों ने उसके पास से थैले को छीनने की कोशिश की गई।
जानकारी ऐसी मिली कि युवक की नत्थुसर गेट पर गोकूल सर्किल पर दवाई की दुकान है अशोक सारस्वत नामक युवक से घटना हुई। युवक तुरत कोटगेट थाना पुहंचा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी प्रदीप चारण स्वयं मौके पर जाकर घटना के साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया है।