THE BIKANER NEWS:-बीकानेर
पार्षद मनोज विश्नोई द्वारा नगर निगम कमिश्नर के ऑफिस के आगे धरना लगाकर कर रहे है विरोध
विश्नोई का आरोप है कि कमिश्नर,अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अमर्यादित भाषा में बात करते है
सीवरेज ट्रैक्टर पैच वर्क विभिन्न कार्यों का बिना सोचे विचारे टेंडर निरस्त कर रहे हैं
पूरे शहर में सीवरेज उफान पर है सड़कें टूटी पड़ी है
नगर निगम सुध नहीं ले रहा है
महापौर मात्र नाम की पद पर रह गई है और मोन बन कर सबकुछ देख रही है
पार्षद ने जल्द ही जन आंदोलन खड़ा कर बीकानेर बंद करने की चेतावनी दी हैं