सोशल मीडिया पर डाले चाइल्ड पोर्न वीडियो:आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल में मिले अश्लील चैट और वीडियो




THE BIKANER NEWS:-: सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्न वीडियो पोस्ट करने के मामले में नोखा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बीकानेर कार्यालय तथा राजस्थान एटीएस-एसओजी जयपुर के अतिरिक्त महानिदेशक कार्यालय की ओर से मिली सूचना के अनुसार नोखा क्षेत्र से किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फेसबुक पर बच्चों के अश्लील वीडियो शेयर किए है। इस सबंध में आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीम गठित कर अरोपी की तलाश के लिए निर्देशित किया गया।
मामले में आरोपी अपने मोबाइल फोन से फेसबुक व मैसेंजर के माध्यम से कई लोगों को चाइल्ड पोर्न वीडियो प्रसारित करना व अश्लील चैट करने पर तलाश की गई। जांच में आरोपो की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने बुधवार रात को नोखागांव निवासी धर्माराम राजनट को गिफ्तार कर लिया।
दस्तयाब कर बाद जांच के बाद जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया हैं। मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, कानि कैलाश बिश्नोई, हेमाराम नोखा व साइबर सैल बीकानेर के दीपक यादव व दिलीपसिंह शामिल रहे।