THE BIKANER NEWS:- आजाद भारत के पहले वोटर श्याम सरन नेगी (Shyam Saran Negi) का 106 साल की उम्र में उनके पैतृक घर कल्पा में निधन हो गया है. आपको बताते चलें कि श्याम सरन नेगी ने अभी तीन दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पोस्टल बैलेट के जरिए अपना वोट डाला था. देश के पहले वोटर के निधन पर कांग्रेस महासचिव और वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शोक जताया है
प्रियंका गांधी ने जताया शोक
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट के जरिए अपनी संवेदनाएं प्रकट की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता किन्नौर के श्याम सरन नेगी जी के निधन का दुखद समाचार मिला. श्री श्याम सरन नेगी जी ने इतनी लंबी उम्र तक सदैव मतदान करके लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य की अद्वितीय मिसाल पेश की है. उनकी यह कर्तव्यनिष्ठा हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी.’