बीकानेर।बीकानेर में चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन चोर कही न कही धावा बोल रहे है। बीती रात एक भवन के आगे खड़ी कार के चारों पहियों को खोल अज्ञात चोर चुरा ले गए। इस आशय का मामला सदर पुलिस थाना क्षेत्र में है। जहां बीती रात को राजविलास कॉलोनी खैरपुर भवन के सामने महाराणा प्रताप पार्क के पास खड़ी कार के चारों पहिये चोरी हो गए। इस आशय की रिपोर्ट कार मालिक विवेक आर्य पुत्र चुन्नीलाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 07 नवम्बर की रात को उसने अपनी गाड़ी को महाराणा प्रताप पार्क के पास खड़ी की थी। सवेरे जब उठे तो कार के चारों पहिये नदारद थे। अज्ञात चोर चुरा ले गया।


