THE BIKANER NEWS.नोखा। खेत में घुसकर महिला व उसके पति पर जानलेवा हमला करने का आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि मान्याणा निवासी संतोष जाट ने दो नवंबर को पर्चा बयान से मुकदमा दर्ज करवाया कि धर्माराम, रामनिवास, राजाराम, धर्माराम की पुत्रियां पूजा, जसोदा, धर्माराम की पत्नी ज्यानीदेवी ने एक राय होकर हथियारों से लैस उनके खेत मे प्रवेश कर जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला किया।
जिससे उसके सिर हाथ पैर व शरीर पर काफी जगह चोटे आई है तथा उसके पति कानाराम के सिर मे व हाथों मे चोटे आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई गोविंदसिंह को सौंपी। मंगलवार रात को मामले की गंभीरता को देखते हुए नोखा थाना स्तर पर टीम गठित कर मामले में आरोपियों की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। वांछित आरोपी घटना के बाद से ही अपने निवास स्थान व गांव से गायब थे। पुलिस टीम संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।
मुखबीर से सूचना मिलने पर वांछित आरोपी मान्याणा निवासी रामनिवास को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। इस दौरान कार्रवाई में थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, एएसआई गोविंदसिंह, कानि विक्रमसिंह, संजय, पुखराज शामिल रहे।