युक्ति हर्ष का हुवा राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में चयन,जिला स्तर में रही तृतीय स्थान पर

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर की युक्ति हर्ष ने 19 वर्ष बालिका वर्ग की 66वी जिला स्तरीय विधालय शतरंज प्रतियोगिता में 2022 में तृतीय स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर में प्रवेश कर लिया है युक्ति ने बताया कि ये सफलता हर्षवर्धन हर्ष भाईसाब की मेहनत और दादाजी श्री श्याम सुंदर जी हर्ष और परिवार के सभी सदस्यों के आशिर्वाद से मिली है ये प्रतियोगिता RES स्कूल में खेली गई थी और शतरंज को पहली बार इसमें शामिल किया गया है