दीपक कल्ला का राजस्थान शूटिंग बॉल टीम मे चयन हुआ



THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 12 नवंबर से 14 नवंबर तक होने वाली जूनियर राष्ट्रीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप के राजस्थान बालक और बालिका टीम की घोषणा की गई जिसमें बीकानेर के दीपक कल्ला का चयन हुआ है दीपक कल्ला पिछले साल नासिक मैं हुई जूनियर नेशनल मे भाग लिया था राजस्थान शूटिंग बॉल संघ के महासचिव डा ओपी माचरा ने टीम की घोषणा की कल्ला के दूसरी बार चयन होने पर पिता सत्यनारायण कल्ला,विजय मोहन जोशी (भाजपा बीकानेर पश्चिम) , शंकर बोहरा, दुर्गाशंकर व्यास, बिरजू बीकानेरी , भादा महाराज, भरत आचार्य, बालमुकुंद पुरोहित, गोविंद नारायण पुरोहित, गणेश ,ने कल्ला का चयन होने पर खुशी व्यक्त की और शुभकामनाएं दी टीम इस प्रकार दुष्यंत राहड़ (कप्तान), एलवीस, दीपक कल्ला, साहिल, जयवीर सिंह, गजेंद्र शर्मा, रणवीर सिंह, गर्वित सिंह, अंकित, दिलीप सिंह, डिंपल, मुकेश! रमेश बांडा (कोच ), इंदु राज शर्मा (मैनेजर)