13 वर्षीय बालिका के साथ किया चाचा ने कुकर्म,अब दे रहा उठा ले जाने की धमकी







THE BIKANER NEWS.समाज में अपराध केविभत्स चेहरे अब छोटे छोटे गांवो में भी सामने आने लगे है।श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के एक छोटे से गांव में पिता के चचेरे भाई नेनाबालिग 13 वर्षीय भतीजी के साथ कुकर्म किया। बालिका केपिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस से सख्तकार्रवाई करते हुए न्याय की मांग की है। पॉक्सो एक्ट में दर्ज मामलेकी जांच थानाधिकारी अशोक विश्नोई कर रहें है। विश्नोई ने बतायाकि किसी विवाह समारोह के दौरान बालिका के साथ फोटो खिंचलेने के बाद आरोपी ने उसे फोटो वायरल करने की धमकी देकरबालिका के कपड़े उतार कर उसके साथ कई बार शर्मनाक हरकतेंकी। बालिका के गुमसुम रहने व रोते रहने के कारण परिजनों कोशक हुआ। माता व पिता द्वारा पूछे जाने पर बालिका ने अपनी माताको सभी बात बताई। पिता ने कहा कि पारिवारिक मामला होने केकारण वे करीब तीन माह चुप रहें। परंतु अब आरोपी ने बालिका केपिता को बालिका को उठाकर लेजाने के लिए धमकाया तो पिता नेथाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। विश्नोई ने मामले की जांचप्रारंभ कर दी है।