THE BIKANER NEWS:- बीकानेर , शिव दल के नेता हेमन्त कातेला ने बताया कि संभाग की सब से बड़ी हॉस्पिटल पी बी एम मे वर्तमान मे डॉक्टर एवं स्टॉफ निर्धारित समय से उपस्थित नहीं हो रहे है जिसके कारण हॉस्पिटल मे आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा लेट आने के कारण मरीजों की लम्बी लाइन लग जाती है.
रोहित सुथार ने बताया डॉ गुंजन सोनी ने आश्वासन दिया की 15 दिन के भीतर सब जगह बायोमेट्रिक उपस्थित लागू कर दी जाएगी
इस दौरान दल के राहुल , स्वरुप सिंह राजपूत , विकास , शाहिल , धर्मेंद्र , राजेश , आदि मौजूद रहे