बीकानेर की हर गली हर मन्दिर में गूंजेंगे भैरुंनाथ के जयकारे,होगा महाप्रसादी का आयोजन:-पढ़े खबर

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, छोटी काशी नाम से मशहूर बीकानेर में हर दिन कोई ना कोई धार्मिक कार्यक्रम होते ही रहते है और जब मौका हो किसी बड़े त्योहार का तो मानो पूरा शहर एक मंदिर बन जाता है ,16 तारिक को भैरुअष्ठमी का बहुत बड़ा त्योहार है उस दिन शिवराज जी किराड़ू गली भैरू मन्दिर में पूजा अर्चना होगी आयोजन से जुड़े विमल किराड़ू ने बताया कि पिछले कई सालों से गली के सुशील किराड़ू कमल किराड़ू शम्भू किराड़ू गोरधन व्यास भाया महाराज (पायलट)वार्ड पार्षद दुलीचंद शर्मा सभी बड़े बुजर्गो और यार मित्रो के और सभी भक्तों के सहयोग से पूजा और प्रसादी का आयोजन होता आ रहा है और आगे भी निरंतर चलता रहेगा

दमानि चोक बिस्सो के चौक में भी आयोजन

बाल भैरव यूथ क्लब के सयुंक्त तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भैरव अष्टमी के पावन अवसर पर मदन मोहन मंदिर के सामने दम्माणी चौक स्थित सिद्धेश्वर भैरव मंदिर प्रांगण में पंडित कवि महाराज के द्वारा पूजन,अभिषेक, भैरव पाठ, का आयोजन किया जाएगा, क्लब के संस्थापक गोपाल व्यास ने बताया कि भैरव नाथ का विशेष श्रृंगार एवं आरती के बाद प्रसाद वितरण भी किया जाएगा, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है क्लब के सदस्य अक्षय पुरोहित, यश व्यास, रामेश्वर बाहेती, सौरभ सेवग, स्नेह प्रकाश, केशव बिस्सा आदि का भी विशेष योगदान रहेगा
जय श्री भैरव नाथ

भैरवाष्टमी के दिन शहर में भैरव मंदिरों में धार्मिक आयोजन होंगे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए पहुंचेंगे। श्री कोडमदेसर भैरव, श्री तोलियासर भैरव, श्री सियाणा भैरव, श्री सीसा भैरव के विभिन्न मंदिरों में अभिषेक, पूजन, आरती, महाप्रसाद के आयोजन होंगे। गोकुल सर्कल -सियाणा भैरव मंदिर, नत्थूसर गेट अंदर भैरव मंदिर, नथानी सराय कोडाणा भैरव, फूंभड़ा पाटे के पास भैरव मन्दिर झंवरों का चौक, तेलीवाड़ा चौक, रत्ताणी व्यास चौक, लक्ष्मीनाथ मंदिर घाटी भैरव मंदिर, तोलियासर भैरव मार्केट तोलियासर भैरव मंदिर, पारीक चौक सीसा भैरव मंदिर, बारह गुवाड ओझा गली भैरव मंदिर, छंगाणी मोहल्ला सियाणा भैरव मंदिर, बिस्सा चौक, लालाणी व्यास चौक, गोपेश्वर बस्ती, एम एम ग्राउण्ड रोड, धर्मनगर द्वार के पास सहित विभिन्न स्थानों पर भैरव मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान होंगे।

कोडमदेशर सियाणा भैरू मन्दिर में भी होंगे बड़े आयोजन