THE BIKANER NEWS:-
निबन्ध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह,अंकुर विद्या आश्रम में सम्मपन ।
बीकानेर- 13 नवम्बर- बीकानेर सेवा योजना द्वारा आयोजित 2 अक्टूबर को बेसिक महाविद्यालय में निबन्ध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रविवार को सुबह 11 बजे अंकुर विद्या आश्रम स्कूल,डागा चौक,बीकानेर पर सम्पन्न किया गया । कार्यक्रम के अतिथि विजय मोहन जोशी,भाजपा नेता,पंडित महेंद्र व्यास,अध्यक्ष, रत्तानि व्यास पँचायत समिति,अध्यक्षता भवर पुरोहित,प्रदेश अध्यक्ष,विप्र फाउंडेशन,जॉन 1 B,बीकानेर व विशिष्ठ अतिथि डॉ. विजय आचार्य थे । कार्यक्रम का संचालन नीतू आचार्य ने किया । बीकानेर सेवा योजना के संगठन महामंत्री योगेश बिस्सा ने बताया कि कार्यक्रम में 16 स्कूलों के 124 छात्र-छात्राओं ने विद्यालय व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य /सरक्षको सहित कार्यक्रम में शिरकत की । योजना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक बिस्सा ने बताया कि प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा कार्यक्रम स्थल पर ही कि गई । प्रतियोगिता कार्यक्रम के सयोजक रामकुमार ओझा ने बताया कि प्रथम,द्वितीय, तृतीय (2) पुरस्कार प्राप्त विजेताओं को क्रमशः 3100/- 2100/- 1100-1100 रुपये की नकद राशि दी गई । संस्था की उपाध्यक्ष राजुदेवी व्यास,महामंत्री सीमा पारीक ने बताया कि प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पर दो क्रमशः मानुश्री किराड़ू,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,बारहगुवाड़, सुश्री गायत्री रामावत,विवेक बाल स्कूल, तृतीय स्थान पर दो आयुष ओझा,अंकुर विद्या आश्रम स्कूल व सुश्री भारती आचार्य, नालंदा पब्लिक स्कूल रहे । योजना की सचिव वीणा पारीक,आरती पुरोहित ने बताया कि अतिथियों व शाला प्रबन्धको को भी कार्यक्रम में प्रतीक चिन्ह,मोवमेंटो संस्था के पदाधिकारियों को दिए गये । व शेष प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ पेन वितरित किये गये । आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योजना के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र चांडक,हेमन्त सोनी,Er वीरेंद्र राजपुरोहित,के सी ओझा,रामलाल पवार,छोटूलाल चुरा,श्यामसुंदर ओझा,ननु पांडिया का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर कार्यक्रम में बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र व्यास, विफ़ा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष सुनीता पारीक,पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी,भाजपा नेता बालू काका के अलावा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे ।