THE BIKANER NEWS.बीकानेर | रंगा कॉलोनी स्थित अजय मेमोरियल स्कूल में चाचा नेहरू के जन्मदिवस के मौके पर आज चिल्ड्रन डे के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताते चलें कि 14 नवंबर ऐसा दिन है, जिसका बच्चे बेसब्री से इंतजार करते हैं। क्योंकि चाचा नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से बेहद प्यार करते थे। इसलिए वे अपने जन्मदिन को बाल दिवस के रुप में मनाया करते थे। यह बातें आज बाल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शाला के संरक्षक रामचंद्र पुरोहित ने शाला में आयोजित बाल दिवस के अवसर पर बच्चों से कही। इस मौके पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों का मन अचंभित कर दिया। वहीं पूरा विद्यालय फूलों, गुब्बारों और खूबसूरत कागज की पंक्तियों से सजाया गया। बताते चलें कि मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर शाला के विपिन पुरोहित के साथ बच्चे भी सम्मिलित होकर कार्यक्रम को यादगार बनाते हुए केक काटकर चाचा नेहरू के जन्मदिन को चिल्ड्रंस डे के रूप में मनाया। उन्होंने कहा कि हमें बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है। क्योंकि कोविड-19 हमारे बच्चे का बहुत नुकसान किया है। आशा है कि अभिभावक के सहयोग और हमारे मेहनत से उस कमी को पूरा करने में हम सफल होंगे। इस मौके पर शाला के दीपिका, तनु राजपुरोहित, अनु मेम, गणेश प्रजापत, सलमा बानो आदि उपस्थित रहे l