बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल को टक्कर मारने के मामले में बवाल मच गया। परिजनों ने यह कहते हुए शव लेने से इनकार कर दिया कि यह हादसा नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई हत्या है। जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती। तब तक शव नहीं उठाएंगे। फिलहाल थाने पर लोगों की भीड़ जुटी है। यह हादसा कल हुआ था। जहां बाइक पर जा रहे दो जनों को कैम्पर गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक हेमासर निवासी मुखराम सारण और कन्हैयालाल शर्मा बाइक पर श्रीडूंगरगढ़ से हेमासर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही कैंपर ने टक्कर मार दी। इससे मुखराम सारण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कन्हैयालाल गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। मुखराम व कन्हैया को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मुखराम को मृत घोषित कर दिया। मुखराम के सिर पर चोट लगी थी, जिससे काफी खून बह गया। उधर मृतक के भाई व बिग्गा सरपंच जसवीर सारण ने आरोप लगाया है कि यह सडक़ हादसा नहीं, बल्कि जानबूझकर हत्या की गई है। उधर इस मामले में स्थानीय विधायक गिरधारीलाल महिया ने भी मामले की निष्पक्ष रूप से जांच किए जाने की बात कहीं है।