THE BIKANER NEWS.पिकअप की टक्कर से बाइक पर सवार हुई की मौत हो गई। मामला जिले के रणजीतपुरा थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मृतक के भाई गौडू व हाल चक 9जीडब्ल्यूएम (ए) बीकमपुर निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र भुराराम ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई सुधीर गांव चारणवाला से घर की तरफ अपनी बाइक एचएफ डिलेक्स नं. आरजे 07 केएस 3988 से आ रहा था।
इस दौरान एनएच 911 पर कृष्णा हाईवे होटल के सामने पिकअप गाड़ी चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अचानक गलता साइड में घुमा दी जिससे पीछे चल रही मोटरसाईकिल पिकअप के चपेट में आ गयी। मोटरसाईल पर सवार सुधीर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बज्जू अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने पिकअप गाड़ी नंबर आरजे 07 जीबी 4574 के ड्राईवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।