THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। भैरव अष्टमी के मौके पर नवनिर्मित उज्जैन काल भैरव मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। बता दें कि यह बीकानेर का पहला उज्जैन काल भैरव मंदिर है। इस मौके पर मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। बता दें कि यह मंदिर बीकानेर से तकरीबन पांच किलोमीटर दूर महारानी पद्मावती कॉलोनी में बनाया गया है।
बीकानेर के इस उज्जैन काल भैरव मंदिर में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व संध्या पर उज्जैन काल भैरव की मूर्ति के साथ बीकानेर में ढोल नगाड़ों व डीजे की धुनों के बीच बज रहे भैरवनाथ के भजनों व जयकारों के साथ नगर परिक्रमा निकाली गई। इस परिक्रमा में बड़ी संख्या में भैेरुनाथ के भक्तों ने भाग लिया।
मंदिर के पुजारी व काल भैरव उपासक विक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को उज्जैन काल भैरव मंदिर मंडप में प्रवेश किया गया और उसके बाद पंडित नथमल पुरोहित के सानिध्य में वैद मंत्रों के उच्चारण के साथ शिखर पूजन किया गया। इस मौके पर आयोजित हुए यज्ञ में वहां मौजूद बड़ी संख्या में भक्तों ने आहुतियां दी। दोपहर को पूर्णाहुति व पूजन हुआ।