बीकानेर:-बेरोजगार महिलाओं ने रोजगार के लिए फेंके सविधाकर्मियों के आगे पैसे

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर-आज नगर निगम में इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए करमीसर की बेरोजगार महिलाओं ने जाकर के संविदा कर्मचारियों के आगे पैसे फेक कर जताया विरोध और कहा कि हमें रोजगार दो उनका आरोप है शहरी रोजगार योजना में मजदूरों से पैसे मांगे जा रहे है रोजगार देने के नाम पर उसी के विरोध में आज यंहा पर संविदा पर लगे कर्मचारियों को पैसे देनेआये है ताकि वो हमें रोजगार दे सके