निगम की बड़ी कार्यवाही,यहां चला पिला पंजा




THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:; नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाहियां जारी है। आज गंगाशहर के महावीर चौक में अतिक्रमण हटाया गया। निगम को शिकायत मिली थी कि गंगाशहर के महावीर चौक में ठेलों और गाड़ो ने सड़क पर काफी समय से अतिक्रमण कर रखा है। जिसके चलतें राहगीर को परेशानी तो होती है साथ ही पास में लगने वाली सरकारी स्कूल को भी इस दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

इन ठेलों और गाड़ो ने एक तरीके से अवैध अतिक्रमण कर अवैध मंडी का रुप ले लिया है। आज महावीर चौक में हुई इस कार्रवाई में निगम दस्ते ने पीला पंजा चलाते हुए कई ठेलों को अपने कब्जे में भी ले लिया है।