मुरलीधर चौराहे पर अवैध कब्जों को लेकर प्रसासन सुस्त,आधे हटाये आधो को दिया अल्टीमेट



THE BIKANER NEWS:;बीकानेर- अभी कुछ देर पहले ही मुरलीधर कॉलोनी चौराहे पर जहां पर सब्जी मंडी बनी है वहा पर कुछ दिनों पहले ही अवैध दुकानें हटाई गई थी और सड़क पर ब्लॉक लगाये गये थे पर ये अवैध कब्जाधारी फिर से वही पर दुकानें लगाने लगे है जिस पर आज फिर निगम की JCB पहुची साथ मे पुलिस बल भी था लेकिन कुछ कब्जे तो हटा दिए गये पर कुछ को यू ही छोड़ दिया गया और जब जनता ने विरोध किया कि इनको क्यों छोड़ा है तो कुछ दिनों का अल्टीमेट दे कर चले गये,मुरलीधर चैराहे से शहर की तरफ आने वाली रोड सुथारों के श्मसान की तरफ काफी लोगो ने अभी तक कब्जे किये हुवे है लेकिन उन पर भी बस लीपा पोती ही हो रही है ,कुछ खोखो को उठाकर ले गये लेकिन कुछ अभी भी वही चल रहे है