दाऊजी रोड पर खड़ी महिला के गले से चेन तोड़कर भागा बदमाश,घटना कैमरे में कैद




THE BIKANER NEWS:- बीकानेर;- मिली जानकारी के अनुसार आज लगभग शाम के 4 बजे दाऊजी रोड स्थित करणीदान की दुकान के पास एक महिला अपनी बच्ची के साथ स्कूटी पर खड़ी थी तभी पास से एक नकाबपोश मोटरसाइकिल सवाल आया और महिला के गले से चयन को छीन कर ले गया। महिला संभल पाती उससे पहले ही नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार चैन लेकर रफूचक्कर हो गया।

यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई खबर लिखे जाने तक नयाशहर थाना और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।