लक्ष्मीनाथ घाटी क्षेत्र से महिला नगदी व गहने लेकर हुई फरार



बीकानेर। शहर के कोतवाली पुलिस थाने में एक विवाहिता पर घर से गहने व नकदी लेकर किसी और से भाग जाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार छींपों की मस्जिद, लक्ष्मीनारायण जी घाटी के पास रहने वाली नजमा पत्नी मोहम्मद सलीम ने अपनी बहू व एक युवक के खिलाफ कोर्ट इस्तगासे के जरिये मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें परिवादिया का आरोप है कि उसका पुत्र मोहम्मद शकील बाहर विदेश में मजदूरी के लिये गया हुआ है। उसकी पुत्रवधू मेहरूनिशा घर से सोने की सांकल, सोने की बाली, सोने की अंगुठी, चांदी की पायजेब तथा 10 हजार रुपए लेकर कादरी कॉलोनी लेघाबाड़ी निवासी आसिफ नाम के युवक के साथ भाग गयी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 457, 380, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।