मानव चेतना जागृति प्रन्यास और वीणा नृत्य अकादमी की ओर से रविवार 20 नवंबर 2022 को अंत्योदय नगर स्थित केंद्र में विश्व विख्यात और अंतरराष्ट्रीय जगत में अपना परचम फहराने वाले व्यापार जगत की 3 हस्तियों का होगा सम्मान जाने-माने व्यापार जगत के प्रतिष्ठित श्रीमान यशवंत जी पांडे श्री परमेश्वर जी शर्मा और श्री राजेश्वर जी राजपुरोहित बीकानेर अपने निजी प्रवास के दौरान पधारे हुए हैं इसी स्वर्ण अवसर का लाभ लेते हुए मानव चेतना जागृत उपन्यास और वीणा नृत्य अकादमी के तत्वाधान में विश्व विख्यात तीनों विभूतियों का व्याख्यान कार्यक्रम और शून्य से शिखर की जो व्यापार की सीढ़ियां हैं वह किस प्रकार पार की जाती है उसका प्रैक्टिकल अनुभव शेयर करेंगे श्रीमान यशवंत जी पांडे जोकि 3 विख्यात पुस्तकों के लेखक भी हैं और हार्डवेयर इंडस्ट्री के जाने-माने व्यक्तित्व है और आप हार्डवेयर के मैन्युफैक्चर भी हैं और डिस्ट्रीब्यूटर भी है आपने 50 से अधिक देशों में यात्राएं की है और न केवल यात्राएं की है वहां पर भारतीय उत्पादों को पहुंचाया है तथा भारत में विश्व के श्रेष्ठ उत्पादन का आयात भी किया है आपका बीकानेर आगमन बीकानेर के नव युवकों को जो कि लघु और वध वृहद उद्यम के स्वप्न को रखते हैं उनका इस कार्यक्रम में स्वागत रहेगा आपकी प्रसिद्धि का कारण आपकी ईमानदारी , वचनबद्धता एवं निरंतर सकारात्मक विकास की ओर गति है कोरोना के कठिन समय में आपने तीन पुस्तके समाज को उपलब्ध कराई पहली पुस्तक जिसका नाम है लाइफ ऑफ ए सेल्समैन दूसरी पुस्तक चैलेंज ऑफ सेल्समैन और तीसरी पुस्तक हीरो बाइ चॉइस तीनों पुस्तकों ने भारत और देश विदेश में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया इन्हीं के साथ में होंगे श्री परमेश्वर जी शर्मा जोकि आरएमवी आईटी प्राइवेट कंपनी के किराए के रिक्शे से अपना व्यापार शुरू करने वाले एमबीए करते हैं टाटा स्टील मैनेजमेंट को ट्रेनिंग देते हैं लंबे समय तक वर्तमान में आप मुंबई अहमदाबाद जयपुर और कोलकाता से अपने व्यवसाय को संचालित करते हैं शेयर बाजार जो है उसकी आप मर्मज्ञ हैं कमोडिटी ट्रेडिंग सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज मे डी जी के पद पर आप रहे एवं वर्तमान में युवाओं को तथा अंतरराष्ट्रीय व्यापार करने वालों को आप परामर्श देते हैं aur Bikaner mein श्री राजेश्वर सिंह राजपुरोहित जी काफी प्रवास बीकानेर हुआ है आप सोलर व्यवसाय में निजी कंपनियों में पर्याय के रूप में जाने जाते हैं