संविदाकर्मियों ने जताया रोष, किया सरकार के खिलाफ मोर्चा खोंलने का ऐलान

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा हाल ही में संविदाकर्मियों के लिए बनाए गए नियम का अब विरोध शुरू हो चुका है। संविदाकर्मियों ने नियम में संशोधन किए जाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर 24 नवम्बर को प्रदेश स्तर पर एक रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शामिल होने के लिये आज बीकानेर के लक्ष्मीनाथ पार्क में एनआरएचएम व अन्य विभागों में लगे संविदाकर्मियों की बैठक हुई। जिसमें रैली को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर संविदाकर्मियों ने मोर्चा खोलते हुए कहा कि उनकी पिछली नौकरी को शून्य मानते हुए अन्य परिलाभों में कटौती कर एक बार फिर संविदा पर ही रखने का निर्णय किया है, जिससे सभी संविदाकर्मियों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के लिए सरकार ने एक कमेटी का गठन किया गया था। लेकिन, अभी तक उस कमेटी की रिपोर्ट लंबित है।