राज्य मंत्री द्वारा जिला कलेक्टर बीकानेर के साथ किये अभद्र व्यवहार को लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ में भारी रोष,मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग,
कर्मचारी संघ बीकानेर ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
क्रमांक: SP-1
श्री अशोक गहलोत जी
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
राजस्थान सरकार जयपुर
मार्फतः सम्भागीय आयुक्त, बीकानेर
विषय:- जिला कलक्टर महोदय बीकानेर के साथ किये गये अभद्र व्यवहार के सम्बन्ध
में।
सविनय निवेदन है कि दिनांक 21.11.2022 को रविन्द्र मंच बीकानेर में राजिविका के स्वयं
सहायता समूहों का संबाद कार्यक्रम के दौरान श्री रमेश चन्द्र मीणा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती
राज मंत्री द्वारा सार्वजनिक मंच से श्री भगवती प्रसाद, जिला कलक्टर बीकानेर के प्रति अशोभनीय
व्यवहार एवं अत्यन्त निम्न स्तरीय टिप्पणी की गई। शालीनता की समस्त सीमाओं को तोड़ते हुए
मंत्री द्वारा जिला कलक्टर को कार्यक्रम से जाने के लिये कहा गया। यहां यह भी उल्लेख करना
आवश्यक है कि उस दौरान जिला कलक्टर महोदय के मोबाईल पर आवश्यक कॉल आई हुई थी
एवं इसी के कारण जिला कलक्टर महोदय द्वारा मोबाईल का प्रयोग किया गया था। मंत्री द्वारा
सार्वजनिक मंच से नौकरशाही पर भी अभद्र टिप्पणी की गई। मंत्री महोदय अपने पद की गरिमा
को लीर लीर करते हुए उक्त घटना के उपरान्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों / कार्मिकों को
घोड़े/घोड़ियों की उपमा दी है, जो एक अशोभनीय वक्तव्य है।
दिनांक : 20/1/2022
जिला कलक्टर महोदय के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में बीकानेर जिले में राज्य सरकार एवं
केन्द्र सरकार की समस्त योजनाओं एवं घोषणाओं का क्रियान्वयन त्वरित गति से किया जा रहा है
एवं इसकी प्रशंसा आप माननीय महोदय द्वारा भी की जा चुकी है। जिला कलक्टर महोदय के
नवाचार देश भर में सराहे जा रहे हैं जिनमें ‘पुकार’ ‘शक्ति’, ‘सजग आंगनबाड़ी केन्द्र एवं
डीआईक्यूई आदि अनेक कार्यक्रमों का गर्व के साथ उल्लेख किया जा सकता है।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय, हमारा निवेदन है कि राजस्थान के अधिकारी / कर्मचारी भी
सरकार का एक अंग है एवं सरकार द्वारा की गई घोषणाओं एवं अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन भी
राजकीय अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा ही करवाया जाता है।
अतः हमारा संघ उक्त मंत्री के अशोभनीय आचरण व अभद्र व्यवहार तथा टिप्पणी की कड़े
शब्दों में निन्दा व भर्त्सना करता हैं एवं हमारा संघ आपसे मांग करता है कि उल्लिखित उक्त मंत्री
को अपनी अमर्यादित टिप्पणी एवं अशोभनीय व्यवहार के लिये खेद प्रकट करने अथवा माफी मांगने
के लिये निर्देशित करें। आप माननीय मुख्यमंत्री महोदय स्वयं शालीनता, सौम्यता एवं विनम्रता के
प्रतीक रहे हैं, ऐसी ही अपेक्षा सरकार के अन्य मंत्रीगण से की जाती है। इस प्रकरण में आपसे
आवश्यक कदम उठाये जाने का सविनय सादर निवेदन है

नारायण किराड़ू,…..
प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आगामी आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित है:-बीकानेर
विनोद लालवानी, प्रेम सांखला,संजय श्रीमाली सुनील जोशी ,
तुलसी दास बोहरा,श्याम
प्रेम सांखला, महिपाल विश्नोई,सुनील जोशी,गोपाल जोशी
जिलाध्यक्ष