
THE BIKANER NEWS:- Jaipur News : राजधानी जयपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पूर्व गहलोत सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस नेता गोपाल केसावत की बेटी का अपहरण हो गया. वारदात से ठीक पहले बेटी ने केसावत को फोन पर कहा था कि कुछ बदमाश पीछा कर रहे हैं, पापा जल्दी आओ… बचा लो.
दरअसल पूर्व राज्य मंत्री गोपाल केसावत ने प्रतापनगर थाने में बेटी के अपहरण की शिकायत दी है. पुलिस ने बताया कि गोपाल केसावत की 21 साल की बेटी अभिलाषा केसावत का प्रतापनगर थाना इलाके से अपहरण हो गया. केसावत का कहना है कि उनकी बेटी सोमवार शाम करीब पांच बजे सब्जी खरीदने गई थी.
शाम 6 बजे उसका फोन आया कि पापा मेरे पीछे कुछ लड़के लगे हैं. उसके बाद कांग्रेस नेता तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन वहां न बेटी मिली और ना ही उसकी स्कूटी. शिकायत दर्ज होने के बाद प्रतापनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने लापता युवती की स्कूटी को बरामद कर लिया है.
घुमंतू बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके केसावत
राजस्थान की पिछली अशोक गहलोत सरकार में केसावत राजस्थान घुमंतू बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं. साथ ही घुमंतू प्रकोष्ठ के अध्यक्ष का भी जिम्मा संभाल चुके हैं. इतना ही नहीं बल्कि केसावत लंबे वक्त से कांग्रेस में सक्रिय रहे हैं.


