प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी, मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सऐप पर आया मैसेज, जांच शुरू

THE BIKANER NEWS:- PM Narendra Modi: मुंबई पुलिस की ट्रैफिक विभाग के कंट्रोल रूम में आये एक मैसेज ने पुलिस महकमे की नीड उड़ा दी है। दरअसल एक ऑडियो मैसेज में कहा गया है कि देश के प्रधानमंत्री को जान से मार दिया जायेगा। इसके लिए दो लोगों को काम सौंपा गया है। दोनों व्यक्ति अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की डी कंपनी से जुड़े हुए हैं।
इसके पहले भी मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के कंट्रोल रूम में कई धमकी भरे फोन आ चुके हैं। इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या वाकई में यह किसी आतंकी संगठन द्वारा दी गई धमकी है या फिर किसी व्यक्ति की शरारत? कई बार मुंबई पुलिस को ऐसे हॉक्स कॉल भी आते हैं। हालांकि, पुलिस हर कॉल को संजीदगी से लेते हुए उसकी पड़ताल करती है।