THE BIKANER NEWS.आज श्री करणी सिंह स्टेडियम बीकानेर में जूनियर ओपन जुडो प्रतियोगिता का समापन श्री हर्ष कुमार आर्य अध्यक्ष जिला जुडो संघ के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग के – 55 किग्रा भार वर्ग में राकेश, – 60 किग्रा में देवकिशन, 66 किग्रा में वीरेंद्र नायक, – 73 किग्रा में सुरेश नायक, – 81 किग्रा में आदेश, – 90 किग्रा में सचिन पूनिया, – 100 किग्रा में अनिल डेलू और + 100 किग्रा भार वर्ग में अभिषेक सोनी प्रथम रहे।
बालिका वर्ग में – 44 किग्रा में साईना बिश्नोई, – 48 किग्रा में पार्वती तर्ड, – 52 किग्रा में सावित्री सिद्ध, – 57 किग्रा में इंदिरा सिद्ध, – 63 किग्रा में अंजनी तर्ड, – 70 किग्रा में तमन्ना पुरोहित, – 78 किग्रा में नेहा जोशी और + 78 किग्रा में प्रतिभा पूनिया प्रथम रहीं।
सभी विजेता खिलाड़ी 26 नवंबर से भरतपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतयोगिता में भाग लेंगे।
निर्णायकों में प्रकाश स्वामी, नेमीचंद और उपमन्यू आर्य शामिल थे। आयोजन में सहयोग श्वेता माेहिल का रहा।